डेढ़ लाख रुपए की कॉस्मेटिक सामान के साथ तस्कर गिरफ्तार
चंपावत में पुलिस ने डेढ़ लाख की कीमत के कॉस्मेटिक सामान के साथ एक तस्कर को दबोचा। अारोपी सामान की स्पगलिंग उत्तरप्रदेश करने की फिराक में था।
बनबसा, [जेएनएन]: चंपावत में पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे लाखों रुपए कीमत के कॉस्मेटिक सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कस्टम के अधिकारियों को सौप दिया है।
एसआइ भूपाल सिह सभल के नेतृत्व में पुलिस टीम जगबूढ़ा पुल के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बनबसा की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार को रोका। कार की तलाशी लिए जाने पर कार में विदेशी निर्मित 390 पीस जानसन बाडीकेयर तथा 744 पीस डियो स्प्रे पकड़े। पकड़े गए सामान की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है।
पढ़ें: पचास किलो की चरस के साथ प्राइमरी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार
पूछताछ मे पकड़े गए तस्कर मुन्ने खान निवासी बनबसा कैनाल कालोनी ने बताया कि वह नेपाल से सामान लाकर बेचने के लिए उत्तरप्रदेश लेकर जा रहा था। पुलिस ने तस्करी के आरोपी को सामान सहित कस्टम के अधिकारियों को सौप दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।