नौ लाख की नई करेंसी कार से बरामद, भट्टा स्वामी गिरफ्तार
सितारगंज ने ईंट भट्टा स्वामी को दो हजार के नौ लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। यह राशि कार से बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित कर दिया है।
सितारगंज, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ईंट भट्टा स्वामी को दो हजार के नौ लाख रुपये के साथ ईंट भट्टा स्वामी को गिरफ्तार किया।
यह राशि चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है। कोतवाल बीएस भाकुनी के मुताबिक महाराना प्रताप चौक पर चेकिंग के दौरान खटीमा की ओर से आ रही स्विफ्ट कार संख्या यूके 06-ah-2240 को पुलिस ने रोका।
पढ़ें-गंगा में साढ़े चार लाख रुपये बहा रहा था युवक, ऐसे आया पकड़ में
उन्होंने बताया कि कार में खटीमा निवासी महेंद्र अग्रवाल पुत्र बाबूलाल सवार था। कार की तलाशी लेने पर उसमे से नौ लाख की नगदी मिली। सभी नोट 2000 रुपये के हैं। नोटों की संख्या 450 है।
पढ़ें: नोटबंदी: नकदी का संकट बरकरार, एटीएम पर लंबी कतार
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह यह नहीं बता पाया कि नोट कहां से लाया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी पीलीभीत जिले के न्यूरिया कस्बे में ईंट भट्टा चलाता है।
पढ़ें: पांच हजार से ज्यादा नकदी पर बैंक अफसरों की सवालों की बौछार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।