नोटबंदी: नकदी का संकट बरकरार, एटीएम पर लंबी कतार
एटीएम से लाइन कम नहीं हो रही। दो हजार पाने के लिए घंटों लग रहे हैं। दो दिन पहले पीएनबी को आरबीआइ से 20 करोड़ रुपये मिले थे।
देहरादून, [जेएनएन]: बैंकों में नकदी का संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा। अब तो एसबीआइ में भी नकदी खत्म होने लगी है। देहरादून स्थित बैंक शाखाओं में खातेधारक को भी निकासी की अधिकतम सीमा 24 हजार रुपये नहीं मिल पा रहे। अन्य को तो महज दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं। पीएनबी के कुछ एटीएम चलने से थोड़ी राहत जरूर मिली है। लेकिन, एटीएम से लाइन कम नहीं हो रही। दो हजार पाने के लिए घंटों लग रहे हैं। दो दिन पहले पीएनबी को आरबीआइ से 20 करोड़ रुपये मिले थे।
वहीं, छोटे बैंकों के अधिकांश एटीएम के अभी भी शटर डाउन हैं। वह सिर्फ अपने खाताधारकों को ही पैसा दे रहे हैं। बैंक प्रबंधन का तर्क है कि एटीएम में पैसा डाल दिया तो उनके ग्राहकों को परेशानी होगी।
पढ़ें-नोटबंदी: इस तरह एडजस्टमेंट कर चला रहे हैं घर खर्च, जानिए...
पीएनबी के मंडल प्रमुख अनिल खोसला ने बताया कि 70 फीसद ऐसे एटीएम में कैश डाला गया, जहां से अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिल सके। उपलब्ध कैश के आधार पर ही एटीएम में नकदी डाली जाएगी।
पढ़ें: नोटबंदी से रुकी पेंशन, ग्रामीणों को पचास दिन पूरे होने का इंतजार
एसबीआइ आंचलिक कार्यालय के उप प्रबंधक हरिओम रेखी ने बताया कि शाखा में उपलब्धता के आधार पर लोगों को पैसा दिया जा रहा है। लेकिन कोई भी खाली हाथ नहीं लौट रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।