देहरादून में कारोबारी के पास मिली 80 हजार की नई करेंसी
देहरादून में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से दो हजार रुपये 40 नोट बरामद किए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
देहरादून, [जेएनएन]: पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के कारगी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 80 हजार रुपये की नई करेंसी मिली। पूछताछ में युवक ने बताया वह दो पहिया बुक कराने बिजनौर से आया है।
पटेलनगर पुलिस ने बताया कि युवक के पास से दो हजार रुपये के 40 नोट मिले हैं। उसकी पहचान राजीव पुत्र दत्ताराम निवासी टीएचडीसी कॉलोनी देहराखास के रूप में हुई है।
पढ़ें:-एक किलो सोने के जेवर और डेढ़ लाख रुपये के साथ ज्वेलर गिरफ्तार
उसका बिजनौर में सौर ऊर्जा उपकरणों का कारोबार है। पूछताछ के बाद उसे जाने दिया गया, लेकिन रुपयों के बारे में उससे आवश्यक कागजात दिखाने को कहा गया है। मामले से आयकर विभाग को भी अवगत करा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।