एक किलो सोने के जेवर और डेढ़ लाख रुपये के साथ ज्वेलर गिरफ्तार
उधमसिंह नगर के किच्छा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ज्वेलर को एक किलो सोने के जेवर और डेढ़ लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किया है।
किच्छा, [जेएनएन]: पुलभटा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ज्वेलर को एक किलो सोने के जेवर और पुराने एक हजार रुपये के नोटे के साढ़े सात लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है।
आज सुबह पुलिस वाहनों को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दिल्ली से आ रही एक कार (यूके 06 आर 6405) को रोका। चेकिंग में पुलिस को कार से एक किलो सोने के जेवर और एक हजार रुपये के नोटों के साढ़े सात लाख रुपये बरामद हुए। पूछने पर ज्वेलर इनका ब्योरा नहीं दे पाया।
पढ़ें:-चोरी की दो कार के साथ काशीपुर पुलिस ने चार को दबोचा
इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम केसी खक्कड़ निवासी सितारगंज, उधमसिंह नगर बताया। उसने बताया कि उसकी सितारगंज में खगर ज्वेलरी के नाम से शॉप है। वहीं, पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद उधमसिंह नगर में सोना व नगदी बरामद होने की यह पहली वारदात बताई जा रही है। इससे पूर्व पिथौरागढ़ में एक डॉक्टर की कार से 25 लाख की नगदी बरामद हुई थी।
पढ़ें:-महिला बैंककर्मी को सम्मोहित कर चेन और अंगूठी लूटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।