Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रुपए के सिक्के को लेकर विवाद, फोड़ा दुकानदार का सिर

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Mon, 30 Oct 2017 10:38 PM (IST)

    जसपुर में ग्राहक ने दुकानदार के सिर पर कोल्डड्रिंक बोतल दे मारी, जिससे दुकानदार घायल हो गया। बात सिर्फ इतनी थी कि दुकानदार ने एक रुपए के सिक्के लेने स ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक रुपए के सिक्के को लेकर विवाद, फोड़ा दुकानदार का सिर

    जसपुर (ऊधमसिंह नगर), [जेएनएन]: एक रुपये के सिक्के न लेने पर ग्राहक ने दुकानदार का सिर फोड़ दिया। इस पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्ष के करीब दस लोग घायल हुए हैं। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बाद में पुलिस के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रण में आई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इश्तियाक हुसैन पुत्र हाजी छोटे हुसैन की ग्राम राजपुर में किराना दुकान है। शनिवार देर रात करीब दस बजे मोहल्ले में ही रहने वाला मुकेश पुत्र हेमराज कोल्डड्रिंक पीने आया। उसने दुकानदार को एक-एक रुपये के सिक्के देने चाहे। दुकानदार ने सिक्के लेने से मना कर दिया। इससे गुस्साए ग्राहक ने कोल्डड्रिंक की बोतल दुकानदार के सिर पर मार दी। 

    जख्मी हालत में दुकानदार ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने मुकेश के घर पहुंचकर उसको ढूंढ़ने की कोशिश की। मुकेश के वहां न मिलने से दोनों पक्षों के बीच पहले तो तू-तू, मैं-मैं हुई और कुछ देर में नौबत लाठी-डंडों तक पहुंच गई। मारपीट में इश्तियाक, मुम्तियाज, रियासत पुत्रगण हाजी छोटे हुसैन, साहिबा पुत्र साजिद खान, हाजी छोटे हुसैन पुत्र अली हुसैन, मोनी खेम पुत्र खेमराय, टिकेंद्र, सुरेश कुमार, बोबी कुमार पुत्रगण रमेश सिंह, रानी पत्नी प्रदीप कुमार घायल हो गए। जसपुर के थानाध्यक्ष कमल हासन ने बताया कि दोनों ओर से किसी ने भी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद, चले लाठी-डंडे

    यह भी पढ़ें: पेड़ा बनाने के विवाद को लेकर दूसरे पक्ष पर किया कुल्हाड़ी से हमला

    यह भी पढ़ें: चंपावत में पड़ोसी ने कुल्‍हाड़ी से भैंस का सींग तोड़ा