Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद, चले लाठी-डंडे

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Sun, 29 Oct 2017 08:44 PM (IST)

    हरिद्वार केे ज्वालापुर कॉलोनी में पैसों को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट करने पर उतारू हो गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद, चले लाठी-डंडे

    झबरेड़ा, [जेएनएन]: ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधाई में उधारी के पैसे मांगने पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पांवधाई निवासी छोटू से दानिश ने 50 हजार रुपये उधार लिए थे। रविवार को छोटू ने इकबाल से अपने पैसे वापस मांगे। इस पर दानिश बिगड़ गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से उनके परिजन भी आमने सामने आ गये। 

    देखते ही देखते उनके बीच लाठी-डंडे चलने लगे। दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नेदोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया। दोनों पक्षों ने मेडिकल कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को रात भर कोतवाली में बैठाया रखा। सुबह दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा दिया है। हालांकि उधारी के 50 हजार वापस न मिलने पर झगड़े की जड़ बरकरार है।

    यह भी पढ़ें: पेड़ा बनाने के विवाद को लेकर दूसरे पक्ष पर किया कुल्हाड़ी से हमला

    यह भी पढ़ें: चंपावत में पड़ोसी ने कुल्‍हाड़ी से भैंस का सींग तोड़ा 

    यह भी पढ़ें: सिरफिरे युवक ने चाकू से तीन लोगों को किया घायल