Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ा बनाने केे विवाद को लेकर दूसरे पक्ष पर किया कुल्हाड़ी से हमला

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Sun, 22 Oct 2017 08:35 PM (IST)

    रुड़की के सलियार में दो पक्षों में एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

    पेड़ा बनाने केे विवाद को लेकर दूसरे पक्ष पर किया कुल्हाड़ी से हमला

    रुड़की, [जेएनएन]: रुड़की के सालियर गांव में पेड़ा बनाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और कुल्हाड़ी चलानी शुरू कर दी। जिसमें दूसरे पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, गांव में घर के बाहर पेड़ बनाने को लेकर आमने सामने रह रहे दो पड़ोसियों पलटू राम और सुलेख चंद के बीच विवाद हो गया। रात के समय तो जैसे-तैसे ग्रामीणों ने विवाद को खत्म करा दिया, लेकिन जब सुबह पलटू राम उसके दो बेटे रवि और सोनू घर से शौच के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में पड़ोसी पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया। हमले में सोनू के सिर पर कुल्हाड़ी लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

    वहीं पलटू राम को भी काफी चोट आई हैं। छोटे बेटे रवि को भी हाथ में चोट लगी है।  आरोपियों ने पलटू राम की बेटी रूबी से भी मारपीट की, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी है सभी घायल सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गर्इ है। 

    यह भी पढ़ें: चंपावत में पड़ोसी ने कुल्‍हाड़ी से भैंस का सींग तोड़ा 

    यह भी पढ़ें: सिरफिरे युवक ने चाकू से तीन लोगों को किया घायल

    यह भी पढ़ें: बेरहम आया ने ढाई साल की बच्ची को जड़े कर्इ थप्पड़