Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरफिरे युवक ने चाकू से तीन लोगों को किया घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 10:42 PM (IST)

    पिथौरागढ़ जिले के धारचूला बाजार में एक सिरफिरे युवक ने चाकू से तीन लोगों को घायल कर दिया।

    सिरफिरे युवक ने चाकू से तीन लोगों को किया घायल

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: सीमांत के धारचूला बाजार में एक युवक ने तांडव मचाया है। युवक ने तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया है।

    घटना सोमवार सायं लगभग आठ बजे की है। धारचूला से लगभग चार किमी दूर रमतोली गांव निवासी प्रीतम सिंह (35 वर्ष) नगर के सिनेमा लाइन में हाथ में चाकू घुमाता फिर रहा था। निकट में स्थित एक दुकान में पहुंचा, जहां रफीक हुसैन नामक युवक खड़ा था। प्रीतम ने उसके दाए हाथ पर चाकू मार दिया। इसी के निकट रावत सिंह नामक युवक खड़ा था। सिरफिरे ने उसके सिर पर चाकू मार दिया। इसी दौरान टनकपुर धारचूला रोडवेज बस का परिचालक देवेन्द्र जोशी होटल में खाना खाकर बस में सोने को जा रहा था। प्रीतम ने परिचालक के पेट में चाकू मार दिया। इस घटना को लेकर बाजार में अफरा तफरी मच गई। दुकानदारों ने दूकान बंद दी। कुछ लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    यह भी पढ़ें: रायवाला में युवक की हत्या के बाद बवाल, तोड़फोड़ 

    यह भी पढ़ें: अवैध संबंध के शक में की थी आदेश की हत्या, मेरठ के दो हत्यारोपी दबोचे