दिल्ली-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा जल्द
एयर इंडिया दिल्ली-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए एयर इंडिया ने पिथौरागढ़ स्थित नैनी-सैनी हवाई पट्टी का सर्वे कर उड़ान शुरू करने की हामी भरी है।
पंतनगर, [जेएनएन]: दिल्ली-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शीघ्र शुरू होने की संभावना है। इस रूट पर एयर इंडिया ने हवाई सेवा संचालित करने के लिए पिथौरागढ़ स्थित नैनी-सैनी हवाई पट्टी का सर्वे व जिला प्रशासन से वार्ता के बाद उड़ान शुरू करने की हामी भरी है।
एयर इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक के ओएसडी रेबट पॉल ने बताया कि पिथौरागढ़ का एयर ट्रैफिक रूट, वहां का वातावरण व एयरपोर्ट डेवलपमेंट की स्थिति को फ्लाइट शुरू करने के अनुकूल पाया गया है। इसके लिए वहां के जिलाधिकारी डॉ. रंजीत सिन्हा से बुधवार को हुई वार्ता में उन्होने हवाई सेवा शुरू करने की कवायद तेज करने का आश्वासन दिया।
पढ़ें:-उत्तराखंड में बनेगी देश की सबसे लंबी रेल सुरंग
डॉ. सिन्हा ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से पहाड़ों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा व आपातकालीन स्थिति में लोगों को आने-जाने की बेहतर सुविधा भी मिलेगी। पॉल ने बताया कि प्रशासन ने फ्लाइट शुरू करने के लिए डीजीसीए को पत्र भेजा गया है। वहां से सहमति मिलते ही हवाई सेवा को शुरू कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।