पंतनगर में चार्टर्ड प्लेन उड़ाने की दी जाएगी ट्रेनिंग
चार्टर्ड प्लेन कंपनी अंबर एविएशन सर्विसेज का दिल्ली की कंपनी ग्लोबल कॉनेक्ट सर्विसेज ने अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी पंतनगर से फ्लाइंग चार्टर्ड प्लेन उड़ाने की मॉडल ट्रेनिंग देगी।
पंतनगर, [जेएनएन]: पंतनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइंग ट्रेनिंग के लिए संचालित चार्टर्ड प्लेन कंपनी अंबर एविएशन सर्विसेज का दिल्ली की कंपनी ग्लोबल कॉनेक्ट सर्विसेज ने अधिग्रहण कर लिया है। अधिग्रहण प्रक्रिया के चलते फ्लाइंग ट्रेनिंग प्रोग्राम लगभग एक माह से बंद पड़े थे।
पंतनगर में अधिग्रहण के बाद बुधवार को कंपनी के पहले ट्रेनिंग चार्टर्ड प्लेन की उड़ान का उद्घाटन एडिशनल एसपी मंजूनाथ टीसी ने विधिवत पूजन-अर्चन कर किया। इस अवसर पर ग्लोबल कॉनेक्ट कंपनी के डायरेक्टर सुमित सारन ने बताया कि उनकी कंपनी अब अंबर एविएशन की पेरेंट कंपनी बन चुकी है। कंपनी पंतनगर से फ्लाइंग चार्टर्ड प्लेन उड़ाने की मॉडल ट्रेनिंग देगी।
पढ़ें:-उत्तराखंड में बनेगी देश की सबसे लंबी रेल सुरंग
साथ ही पहली बार कंपनी मल्टी इंजन वाले चार्टर्ड प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग देगी। अगले हफ्ते से कंपनी बैठ सकने वाले मरीजों को लाने व ले जाने की सुविधा भी शुरू कर देगी। इसके अलावा सरकार को पिथौरागढ़ और देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है। जो सहमति मिलते ही शुरू कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।