Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोबरा पुल पर हादसे में श्रमिक की मौत

    By Edited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2016 07:00 AM (IST)

    डोबरा-चांटी पुल पर काम कर रहे एक श्रमिक की खंभे से गिरकर मौत हो गई। श्रमिक निर्माण स्थल पर चांटी की तरफ खंभे पर चढ़कर सरिया बांध रहा था। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई टिहरी, [जेएनएन]: देश की इंजीनियरिंग के लिए चुनौती बन चुके डोबरा-चांटी पुल पर काम कर रहे एक श्रमिक की खंभे से गिरकर मौत हो गई। श्रमिक निर्माण स्थल पर चांटी की तरफ खंभे पर चढ़कर सरिया बांध रहा था। उसी दौरान पैर फिसलने से वह 15 फिट नीचे गिर गया।
    पिछले दस साल से अधर मे लटके डोबरा-चांटी पुल निर्माण के दौरान गुरुवार को फिर से हादसा हो गया। चांटी एंड की तरफ से बाबू सोल (19 वर्ष) पुत्र सट्टा निवासी ग्राम बट्टा थाना सरमुंडी जिला दुम्का झारखंड खंभे पर सरिया बांध रहा था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह 15 फीट नीचे गिर गया। अन्य श्रमिकों और अधिकारियों ने 108 सेवा की मदद से घायल बाबू सोल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मुनस्यारी में कार खाई में गिरी, पांच घायल

    बाबू सोल वीके कंपनी का श्रमिक था। इससे पहले वर्ष 2007 में डोबरा-चांटी पुल निर्माण के दौरान लोनिवि निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता शशांक भट्ट की भी ट्राली टूटने से मौत हो गई थी। नई टिहरी कोतवाली प्रभारी देवेद्र सिंह चौहान ने बताया कि श्रमिक की खंभे से गिरकर मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। श्रमिक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

    पढ़ें: चमोली में पहाड़ी से पत्थर गिरने पर मैक्स चालक की मौत

    सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
    डोबरा-चांटी पुल का निर्माण अपने आप में चुनौती पूर्ण है। टिहरी झील के ऊपर बन रहे इस पुल के निर्माण के लिए श्रमिकों को विषम परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। श्रमिक की मौत से साफ हो गया है कि डोबरा चांटी पुल निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है।

    पढ़ें-विक्रम सड़क पर पलटा, चार छात्रों समेत छह घायल

    अगर श्रमिकों की सुरक्षा के उपाय किए जाते तो हादसा होने से बच सकता था। इस संबंध में जब लोनिवि के मुख्य अभियंता केके श्रीवास्तव और अधिशासी अभियंता केएस असवाल से बात करने का प्रयास किया गया तो दोनों अधिकारियों का फोन रिसीव नहीं हुआ।

    पढ़ें: ट्रैक्टर ने पांच साल के मासूम को कुचला, मौत