ट्रैक्टर ने पांच साल के मासूम को कुचला, मौत
रैक्टर की चपेट में आने से एक पांच साल के मासूम की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक चालक ट्रैक्टर को पीछे हटा रहा था और बच्चा उसकी चपेट में आ गया। ...और पढ़ें

लंढौरा, हरिद्वार [जेएनएन]: ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक पांच साल के मासूम की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक चालक ट्रैक्टर को पीछे हटा रहा था और बच्चा उसकी चपेट में आ गया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
घटनाक्रम के मुताबिक लंढौरा कस्बे के मोहल्ला बाहर किला निवासी आदिल का पांच साल का पुत्र दानिश रविवार को घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच गांव का ही एक व्यक्ति ट्रैक्टर निकालने लगा।
पढ़ें-विक्रम सड़क पर पलटा, चार छात्रों समेत छह घायल
ट्रैक्टर को पीछे हटाते समय अचानक ही पीछे खड़े पांच साल के मासूम आदिल को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। हादसा होते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पूर्व ही आरोपी चालक वहां से ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया।
पढ़ें-सड़क हादसे में बेटे की मौत, मां गंभीर घायल
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस घायल को उपचार के लिए अस्पताल में ले गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें:-डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।