Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डंपर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 02:00 AM (IST)

    सिंहद्वार के पास बाइक सवार युवक की डंपर से कुचलने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी बुरी तरह से घायल हो गया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: सिंहद्वार के पास बाइक सवार युवक की डंपर से कुचलने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी बुरी तरह से घायल हो गया।
    जानकारी के अनुसार, दो युवक बाइक से हरिद्वार आ रहे थे। जैसे ही वे सिंहद्वार के पास पहुंचे तो उन्होंने आगे जा रहे डंपर को गलत दिशा से ओवरटेक करने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-विक्रम सड़क पर पलटा, चार छात्रों समेत छह घायल
    इसके चलते उनकी बाइक मिट्टी की ढाल पर चढ़कर पलट गई। इसी दौरान पीछे बैठा युवक डंपर से कुचल गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी युवक बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया।

    पढ़ें:-नैनीताल में कैंटर खाई में गिरा, चालक और क्लीनर घायल
    बाद में पुलिस ने उसे रोड़ीबेलवाला में पकड़ लिया। घायल युवक को पुलिस ने कनखल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक अभी बेहोश है। मृतक की शिनाख्त राहुल (25 वर्ष) पुत्र राकेश निवासी खेलड़ी बहादराबाद के रूप में हुई। वहीं घायल युवक अनुज (27 वर्ष) पुत्र तेल्लूराम निवासी ग्राम डोला कस्बा नकुड़ सहारनपुर निवासी है।
    पढ़ें:-दो बाइक आमने-सामने भिड़ी, एक की मौत; दूसरा गंभीर

    पढ़ें:-मसूरी में कार खाई में गिरी, दो छात्रों की मौत; एक गंभीर

    पढ़ें-उत्तराखंड: त्यूणी के पास बस खाई में गिरी, 12 लोगों की मौत; 35 घायल