दो बाइक आमने-सामने भिड़ी, एक की मौत; दूसरा गंभीर
उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में बाइकों की आमने-सामने इतनी भयंकर भिड़ंत हो गई कि एक युवक ने तो वहीं दम तोड़ दिया जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा ...और पढ़ें

खटीमा, [जेएनएन]: बाइकों की आमने-सामने इतनी भयंकर भिड़ंत हो गई कि एक युवक ने तो वहीं दम तोड़ दिया जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में कीर्ति बल्लभ पुत्र लालमणि जोशी निवासी उमरु खुर्द कंजा बाग चौराहे से अपने घर की ओर जा रहा था तभी प्राथमिक विद्यालय के पास सामने से आ रहे सूरज चंद नाम निवासी श्रीपुर बिचवा के युवक की बाइक से टकरा गया।
पढ़ें: चंपावत में जीप खाई में गिरी, एक की मौत; एक घायल
इस भिड़ंत में कीर्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सूरज चंद की हालत गंभीर हो गई। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें: विकासनगर में यूटीलिटी पलटी, 18 लोग घायल
पढ़ें: दो बाइक की भिड़ंत में सेवानिवृत शिक्षक सहित दो की मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।