विकासनगर में यूटीलिटी पलटी, 18 लोग घायल
विकासनगर के हरिपुर-कोटी-इच्छाडी मार्ग पर यूटीलिटी पलटने से जागड़ा पर्व में जा रहे 18 लोग घायल हो गए। ...और पढ़ें

विकासनगर, [जेएनएन]: हरिपुर-कोटी-इच्छाडी मार्ग पर यूटीलिटी पलटने से जागड़ा पर्व में जा रहे 18 लोग घायल हो गए। उन्हें आपातकालीन सेवा 108 के जरिये सीएचसी विकासनगर में लाया गया है।
आज कोटी क्षेत्र के लोग जागड़ा पर्व में शामिल होने के लिए यूटीलिटी से थैना व लक्सियार जा रहे थे। जैसे ही यात्री कोटी के पास पहुंचे यूटीलिटी अचानक अनियंत्रित हो गई। यूटीलिटी के पलटने से उसमें 18 लोगों को घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. केसर चौहान के अनुसार घायलों का उपचार किया जा रहा है।
पढ़ें:-दो बाइक की भिड़ंत में सेवानिवृत शिक्षक सहित दो की मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।