दो बाइक की भिड़ंत में सेवानिवृत शिक्षक सहित दो की मौत
टनकपुर-तवाघाट हाईवे में बलुवाकोट व छारछुम के मध्य दो बाइक के आपस में टकराने से सेवानिवृत्त शिक्षक समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। ...और पढ़ें

धारचूला, पिथौरागढ़ [जेएनएन]: टनकपुर-तवाघाट हाईवे में बलुवाकोट व छारछुम के मध्य दो बाइक के आपस में टकराने से सेवानिवृत्त शिक्षक समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया।
गत शाम सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश दत्त पंत (60 वर्ष) अपनी बुलेट से धारचूला से बलुवाकोट आ रहे थे। वहीं, जबकि बलुवाकोट निवासी हरीश रेखौला अपनी बाइक से वजाहत कुरैशी के साथ धारचूला जा रहे थे।
पढ़ें-रुद्रपुर में दो बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, दो घायल
बलुवाकोट और छारछुम के मध्य दोनों बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें धारचूला सीएचसी पहुंचाया गया। हालत गंभीर देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पढ़ें:-अल्मोड़ा में सड़क किनारे पलटा ट्रक, चालक सहित दो घायल
पिथौरागढ़ आते समय गणेश दत्त पंत व हरीश रेखौला की मौत हो गई। गणेश दत्त पंत शिक्षक थे, जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए। वर्तमान में बलुवाकोट के निकट नगतड़ में रहते थे।
पढ़ें-मजार से मत्था टेक कर घर लौट रहे अधेड़ की सड़क दुर्घटना में मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।