विक्रम सड़क पर पलटा, चार छात्रों समेत छह घायल
तपोवन बायपास मार्ग पर विट्ठल आश्रम के समीप एक विक्रम टैंपो पलट गया। हादसे में चार स्कूली छात्रों सहित छह घायल हो गए। ...और पढ़ें

ऋषिकेश, [जेएनएन]: तपोवन बायपास मार्ग पर विट्ठल आश्रम के समीप एक विक्रम टैंपो पलट गया। हादसे में चार स्कूली छात्रों सहित छह घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार सेंटर का एक विक्रम तपोवन की ओर जा रहा था। इसमें तपोवन के गुलाब नगर निवासी चार स्कूली छात्र भी सवार हो गए। तपोवन बाईपास मार्ग पर विट्ठल आश्रम के समीप तेज रफ्तार विक्रम सड़क पर पलट गया।
पढ़ें-उत्तराखंड: त्यूणी के पास बस खाई में गिरी, 12 लोगों की मौत; 35 घायल
इस पर वहां से गुजर रहे कुछ युवकों ने दुर्घटना में घायल प्रिया मिश्रा (14 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र मिश्रा आदर्श मिश्रा (10 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र मिश्रा, आर्यन कश्यप (15 वर्ष) पुत्र रविकांत तथा खुशबू धाकड़ (13 वर्ष) पुत्री गजराज सहित राजेंद्र (30 वर्ष) पुत्र चंद्रपाल व मनीष (35 वर्ष) पुत्र महिपाल दोनों निवासी चंदना गोटी देवबंद को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया।
पढ़ें:-मसूरी में कार खाई में गिरी, दो छात्रों की मौत; एक गंभीर
सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताए जा रही है। घायल चारों छात्र स्वामी दयानद पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने विक्रम को कब्जे में ले लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।