Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी में कार खाई में गिरी, दो छात्रों की मौत; एक गंभीर

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 10:34 AM (IST)

    मसूरी में आधी रात एक आइ-10 कार खाई में गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मसूरी, [जेएनएन]: बीती आधी रात मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर सुआखोली मसराना के पास एक आइ-10कार खाई में गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    पुलिस के अनुसार, बीती रात ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र मयंक मक्कड़ (20 वर्ष) पुत्र एचएस मक्कड़, निवेश कुमार (25 वर्ष) पुत्र मनोज कुमार और करण वालिया (21 वर्ष) पुत्र एस वालिया निवासी देवपुरी मेरठ (यूपी) आइ-10 कार के जरिये देहरादून से धनोल्टी जा रहे थे। आधी रात करीब दो बजे मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर सुआखोली मसराना के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस, फायर सर्विस के जवान और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-नैनीताल में कैंटर खाई में गिरा, चालक और क्लीनर घायल

    खाई काफी गहरी होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आईं। इस पर मसूरी से भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के जवानों को बुलाया गया। आइटीबीपी के जवानों ने रेस्क्यू कर तीनों घायलों को खाई से निकाला। घायलों को सेवा 108 के जरिये मसूरी के सैंट मैरी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने निवेश कुमार और करण वालिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मयंक मक्कड़ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।

    पढ़ें:-दो बाइक आमने-सामने भिड़ी, एक की मौत; दूसरा गंभीर