Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में नहीं बजेगा डीजे, शराब परोसी तो होगा बहिष्कार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 06:45 AM (IST)

    देवप्रयाग के उनाना व बौंगा रामपुर के ग्रामीणों ने शादी व अन्य समरोह में शराब न परोसने और डीजे न बजाने का निर्णय लिया है। इसका उल्लंघन करने वाले का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

    देवप्रयाग, टिहरी [जेएनएन]: देवप्रयाग के उनाना व बौंगा रामपुर ग्राम पंचायत ने शादी व अन्य समरोह में शराब न परोसने का निर्णय लिया है। तय किया कि इस दिन डीजे भी नहीं बजेगा। यदि कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बौंगा रामपुर स्थित शिवालय में हुई ग्रामीणों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। ग्राम प्रधान उनाना संतोषी बिष्ट व प्रधान बौंगा रामपुर बिजोरा देवी के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य धन सिंह ने इसके लिए पहल की। इसके समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं आ गई।

    पढ़ें-यहां शराब पीने और पिलाने पर लगाया जाएगा जुर्माना

    यह प्रयास आगे बढ़ा तो दोनों ग्राम पंचायतों के पुरूष भी इसके पक्ष में आ गए। बैठक में कहा गया कि शराब से गांव का शांत वातावरण दूषित हो रहा है। साथ ही युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। डीजे संस्कृति से हमारी परपंरागत ढोल-दमाऊ की परंपरा खत्म हो रही है। इससे गरीब लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।

    पढ़ें-बच्चे को तेंदुए के जबड़े से बचाया, मिलेगा वीरता पुरस्कार

    बैठक में पारित प्रस्ताव में स्पष्ट किया गया है कि जो भी व्यक्ति फैसले के विरूद्ध जाएगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। बता दें कि टिहरी में अब तक करीब पचास शादियां बिना कॉकटेल की संपन्न हुई है। कई गांव अब इसके लिए आगे आने लगे हैं।

    पढ़ें-फेसबुक पर बने रिश्तों ने बदल दी एक युवती की तकदीर, जानिए कैसे

    बैठक में पूर्व प्रधान रूकम सिंह बिष्ट, केशवानंद तिवाड़ी, कमल सिंह पयाल, जितेंद्र पंवार, सौवत सिंह, गैणा सिंह, भजनी देवी, सुभाग देवी, शिवानी पंवार, सब्बल लाल, आदि मौजूद थे।

    पढ़ें- उत्तराखंड के इस लाल ने अमेरिका में जीता 3.4 करोड़ का अवार्ड

    पढ़ें- मोदी को लिखे पत्र का कमाल, डिजिटल बनेगा अजय का गांव

    पढ़ें-नौनिहालों के लिए यमुना के तट पर बहा रहे ज्ञान की गंगा