उत्तराखंड: टिहरी में शिकारी ने तेंदुए को किया ढेर
टिहरी गढ़वाल स्थित भिलंगना ब्लाक के बासर पट्टी के सेम गांव में बीती रात शिकारी ने तेंदुए को ढ़ेर कर दिया। लंबे समय से गांववासी आदमखोर हो चुके एक तेंदुए से भयभीत थे।
टिहरी, [जेएनएन]: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल स्थित भिलंगना ब्लाक के बासर पट्टी के सेम गांव में बीती रात शिकारी ने तेंदुए को ढ़ेर कर दिया। लंबे समय से गांववासी आदमखोर हो चुके एक तेंदुए से भयभीत थे।
उल्लेखनीय है कि 12 सितम्बर को बालक गोलू को तेंदुआ उठा कर ले गया था। जिसके बाद बालक का शव घर से 150 मीटर दूर मिल गया था। सेम गांव निवासी चेतू का 8 साल का बेटा गोलू बैलों को लेकर घर के पास ही बनी गौशाला की तरफ जा रहा था।
पढ़ें: गोली लगने के बाद भी भाग निकला नरभक्षी तेंदुआ, ग्रामीणों में आतंक
इसी बीच अचानक घात लगा कर बैठे तेंदुए ने गोलू पर हमला कर दिया था। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, तेंदुए के पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगा कि वह आदमखोर था या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।