Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर घायल मिला तेंदुआ, चिकित्सकों की टीम रवाना

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2016 07:00 AM (IST)

    बेरीनाग तहसील के पांखू क्षेत्र में सड़क किनारे एक तेंदुआ घायल पड़ा मिला। माना जा रहा है कि आपसी संघर्ष में यह घायल हुआ। वहीं, इस तेंदुए को अभी उपचार के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: बेरीनाग तहसील के पांखू क्षेत्र में सड़क किनारे एक तेंदुआ घायल पड़ा मिला। माना जा रहा है कि आपसी संघर्ष में यह घायल हुआ। वहीं, इस तेंदुए को अभी उपचार के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
    यूं तो पर्वतीय क्षेत्र के अधिकांश गांवों में तेंदुए का आतंक बना हुआ है। वहीं, बेरीनाग क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। हाल ही में पाखूं से करीब सात किलोमीटर दूर अधोली गांव में एक मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ कई बार देखी गई। यही नहीं इस क्षेत्र में एक ग्रामीण पर तेंदुआ हमला भी कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-गोली लगने के बाद भी भाग निकला नरभक्षी तेंदुआ, ग्रामीणों में आतंक
    पांखू में सड़क किनारे तेंदुए के घायल होने की सूचना पर पिथौरागढ़ से करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय कर वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंची, लेकिन उसकी स्थिति भी हाथी के दांत जैसी रही। इस टीम के पास तेंदुए को बेहोश करने की व्यवस्था तक नहीं है।

    पढ़ें: पांच मिनट तक तेंदुए से भिड़ गया युवक, तेंदुए को भागना पड़ा जंगल
    ऐसे में 120 किलोमीटर की दूरी से अल्मोड़ा से वन विभाग और पशु चिकित्सकों की टीम बुलाई गई है। यह गुलदार आसपास किसी के आने पर आक्रमक नजर आ रहा है। वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक आपसी संघर्ष में यह घायल हुआ।
    पढ़ें: टिहरी में शिकारी दल ने तेंदुए को किया ढेर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

    पढ़ें: बच्ची पर झपटा तेंदुआ, पोती को बचाने तेंदुए से भिड़ गए उसके बुजुर्ग दादा