तेंदुए की खाल की डिलीवरी करने दून आए दो तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ ने देहरादून स्थित क्लेमेनटाउन क्षेत्र से तेंदुए की खाल से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में एसटीएफ ने देहरादून स्थित क्लेमेनटाउन क्षेत्र से तेंदुए की खाल से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों उत्तरकाशी जनपद के रहने वाले हैं और यहां खाल की डिलीवरी देने आए थे।
एसएसपी एसटीएफ पी रेणुका देवी ने बताया कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी क्षेत्र के दूरस्थ हिमालयी क्षेत्र में वन्य जीवों का शिकार कर उनके अंगों को बेचने वाले इस गिरोह के बारे में एसटीएफ को खुफिया तंत्र से जानकारी मिली थी।
पढ़ें-एक चप्पल ने खोला मोबाइल चोर का राज, कैसे पकड़ा गया; जानिए....
एसआइ संतोष शाह के नेतृत्व में टीम का गठन कर तस्करों की गिरफ्तारी का टास्क सौंपा गया। दोपहर क्लेमेनटाउन इलाके से दो तस्करों को दो तेंदुओं की खाल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की पहचान बाबूराम उनियाल पुत्र राघवानंद ग्राम कोट पोस्ट साकरी उत्तरकाशी व हिमालयन शेरपा पुत्र पाषांग शेरपा ग्राम डांग ब्लॉक भटवाड़ी जिला उत्तरकाशी के रूप में की गई।
हिमालयन शेरपा क्लेमेनटाउन इलाके में आशारोड़ी बुद्धा टेंपल के पास रहता है। दोनों खाल लेकर यहां आते हैं और फिर यहां से उसकी आगे सप्लाई की जाती है।
पढ़ें: मंदिर के दान पात्र से चोरी कर रहा था युवक, तभी किसी ने उसे..
नेपाल-तिब्बत भेजते हैं वन्यजीव अंग
एसटीएफ की मानें यह दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर के वन्य जीव तस्करों से संपर्क में रहते हैं। हिमालयी क्षेत्रों में वन्य जीवों का शिकार कर उनके अंगों को नेपाल व तिब्बत भेजा जाता है। नेपाल व तिब्बत से वन्य जीव अंगों चीन, सिंगापुर व अन्य देशों को भेजा जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।