Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोडीताल जा रहे इंडिया रेलवे के पांच ट्रेनी सड़क हादसे का शिकार

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 07:00 AM (IST)

    बस एवं ट्रक की भिड़ंत मे चालक सहित इंडियन रेलवे पांच ट्रेनी घायल हो गये।

    टिहरी गढ़वाल, [जेएनएन]: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमान्द व कंडीसौड़ के बीच नौली तोक में बस एवं ट्रक की भिड़ंत मे चालक सहित इंडियन रेलवे पांच ट्रेनी घायल हो गये। दोनों वाहनों के भिड़ने से मार्ग एक घंटे तक बाधित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल अकेडमी इंडियन रेलवे बड़ोदरा, गुजरात के ट्रेनी ऋषिकेश से बस से उत्तरकाशी डोडीताल टूर पर जा रहे थे। दोपहर एक बजे कंडीसौड़ के पास नौली में उत्तररकाशी से ऋषिकेश आ रहे ट्रक से बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

    पढ़ें-ट्रक की चपेट में आने से रिटायर्ड बैंक मैनेजर की मौत

    जिससे बस चालक भीम सिंह (35 वर्ष) पुत्र बलबीर निवासी ऋषिकेश, वेनसन (29 वर्ष) पुत्र वाइनेन, सांझी जैन (25 वर्ष) पुत्र एसके जैन, रेहान (28 वर्ष) पुत्र कमर, अविनाश कौर (25 वर्ष) पुत्री अमर सिंह सभी निवासी नेशनल अकेडमी इंडियन रेलवे बड़ोदरा, गुजरात घायल हो गये।

    पढ़ें: अचानक कपड़े उतारकर दौड़ा पेट्रोल पंप कर्मी, हो गया हादसा

    मौके पर पहुंचे तहसीलदार एसएल लेखवार, राजस्व उप निरीक्षक जेपी जोशी ने घायलों को 108 सेवा से सीएचसी छाम भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी मिल गई।

    पढ़ें-बोलेरो खाई में गिरने से पांच की मौत, 11 घायल