Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक की चपेट में आने से रिटायर्ड बैंक मैनेजर की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 04:30 AM (IST)

    मंडी में फल-सब्जी खरीदने जा रहे स्कूटी सवार सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को काठगोदाम की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: मंडी में फल-सब्जी खरीदने जा रहे स्कूटी सवार सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को काठगोदाम की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    मल्ला गोरखपुर में रहने वाले 61 वर्षीय हेम कुमार तिलारा पिछले वर्ष ही स्टेट बैंक आफ इंडिया से प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सुबह करीब सात बजे वह स्कूटी से फल-सब्जी खरीदने के लिए मंडी को निकले।

    पढ़ें-बोलेरो खाई में गिरने से पांच की मौत, 11 घायल

    बरेली रोड पर पॉल कांप्लेक्स के पास मंडी की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर काठगोदाम की ओर फरार हो गया। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से हेम को एसटीएच पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-काशीपुर में मैजिक की चपेट में आने से युवक की मौत

    हेम तिलारा तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनसे छोटे भाई रोकेश तिलारा आरइएस में अधीक्षण अभियंता हैं और पौड़ी में तैनात हैं। सबसे छोटे भाई डॉ. विजय तिलारा ऊधम सिंह नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं। हेम की बड़ी इंजीनियर बेटी दिव्या का दो माह पहले ही विवाह हुआ था और वह बंगलूरू में है। जबकि बेटा पीयूष लुधियाना की एक कंपनी में इंजीनियर है।

    पढ़ें-किच्छा में रेल इंजन से भिड़ा डंपर, चालक की मौत