बोलेरो खाई में गिरने से पांच की मौत, 11 घायल
चंपावत के लोहाघाट में एक मैक्स खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चंपावत, [जेएनएन]: लोहाघाट से मडलक को जा रही मैक्स रौलगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। दो पुरुष, दो महिला सहित एक बच्चे की मृत्यु हो गई। जबकि 11 घायलों को सीएचसी लोहाघाट में भर्ती किया। वाहन चालक खीम सिंह के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना दोपहर तीन बजे की है। एक मैक्स वाहन लोहाघाट से मडलक की ओर जा रहा था। इस बीच रोल धौंन के पास मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए।
पढ़ें-किच्छा में रेल इंजन से भिड़ा डंपर, चालक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में 16 सवारी होना बताया गया है। मृतक गोविन्द (45 वर्ष) निवासी नेपाल, गोविन्द सामंत (60 वर्ष) निवासी रौला की शिनाख्त हो पायी है। तीन मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है।सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।