Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक कपड़े उतारकर दौड़ा पेट्रोल पंप कर्मी, हो गया हादसा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 06:30 AM (IST)

    एक पेट्रोल पंप कर्मी ने अचानक कपड़े उतारकर सड़क पर दौड़ लगा दी। तभी उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि जान गंवानी पड़ गई। इस घटना से क्षेत्र के लोगों के साथ ही परिजन भी सकते में हैं।

    रुद्रपुर [जेएनएन]: एक पेट्रोल पंप कर्मी ने अचानक कपड़े उतारकर सड़क पर दौड़ लगा दी। तभी उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि जान गंवानी पड़ गई। इस घटना से क्षेत्र के लोगों के साथ ही परिजन भी सकते में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर के पहाड़गंज निवासी केशव दत्त उर्फ विपिन कुमार (30 वर्ष) पुत्र तनसुख लाल काशीपुर मार्ग स्थित जगदीश पेट्रोल पंप पर काम करता था।

    पढ़ें-ट्रक की चपेट में आने से रिटायर्ड बैंक मैनेजर की मौत

    बताया जा रहा है कि गत आधी रात के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले उसने बड़बड़ाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद उसने अपने कपडे उतार दिए और सड़क पर दौड़ लगा दी।

    पढ़ें-बोलेरो खाई में गिरने से पांच की मौत, 11 घायल

    आसपास के कर्मी कुछ समझ पाते कि इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गावा चौक के पास उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। अचानक इस युवक के व्यवहार में आए बदलाव से सभी सकते में हैं।

    पढ़ें:-काशीपुर में मैजिक की चपेट में आने से युवक की मौत

    पढ़ें-किच्छा में रेल इंजन से भिड़ा डंपर, चालक की मौत