टिहरी में साइबर ठग ने छात्र के खाते से उड़ाए 52 सौ रुपये
साइबर ठग ने नई टिहरी निवासी एक छात्र से एटीएम संबंधी जानकारी मांग खाते से 52 सौ रुपये उड़ा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नई टिहरी, [जेएनएन]: एटीएम संबंधी जानकारी मांग साइबर ठग ने नई टिहरी निवासी एक छात्र के खाते से 52 सौ रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
नई टिहरी ई ब्लॉक निवासी प्रवीन नैथाणी देहरादून के एक संस्थान से पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार को प्रवीन को मोबाइल नंबर 7037839147 से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उसका पीएनबी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता बंद किया जा रहा है। अगर वह एटीएम के नंबर बताएगा तो उसका खाता बंद नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: स्नैपडील से आर्डर किया था मोबाइल, पैकेट खोला तो निकला ये...
प्रवीन ने फोन करने वाले को एटीएम संबंधी जानकारी दे दी। इसके बाद प्रवीन बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जानकारी के लिए गया। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंधक अभिषेक कर्णवाल ने कॉल को फ्रॉड बताते हुए पैसे को तुरंत एटीएम से निकालने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें: संपत्ति बेचने के नाम पर साढ़े 32 लाख रुपये हड़पे, महिला समेत सात नामजद
प्रवीन पैसे निकाल पता। इससे पहले उसके मोबाइल पर पीएनबी के खाते से चार हजार रुपये और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते से 12 सौ रुपये निकालने का मैसेज आया। बैंक प्रबंधक अभिषेक कर्णवाल ने बताया कि बैंक किसी भी ग्राहक से खाते संबंधी गोपनीय जानकारी नहीं मांगता है।
यह भी पढ़ें: श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर शिक्षक से 25 लाख ठगी
नई टिहरी कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि साइबर ठग लोगों को इस तरह से झांसे में लाने के लिए फोन करते हैं। किसी को भी खाते या एटीएम की जानकारी न दें। लोग अपनी सतर्कता से ही साइबर ठगी से बच सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।