Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍नैपडील से आर्डर किया था मोबाइल, पैकेट खोला तो निकला ये...

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 06:50 AM (IST)

    देहरादून में एक युवक ने चर्चित शॉपिंग साइट स्‍नैपडील से एक मोबाइल फोन ऑर्डर किया था। लेकिन जब उसने वह पैकेट खोला तो उसके अंदर जो था, उसे देखकर उसके होश उड़ गए।

    देहरादून, [जेएनएन]: ऑनलाइन खरीद में भले ही लोगों को सस्ते दर पर उत्पाद मिल रहे हों, मगर भुगतान चुकाए बिना उत्पाद की जांच-पड़ताल न करना कितना घातक हो सकता है, इसका उदाहरण देहरादून में देखने को मिला।
    जानकारी के अनुसार, देहरादून जनपद के गढ़ी कैंट में सेना की कैंटीन में कार्यरत सुनील ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील से करीब छह हजार रुपये की लागत का माइक्रोमैक्स कंपनी का मोबाइल ऑर्डर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: संपत्ति बेचने के नाम पर साढ़े 32 लाख रुपये हड़पे, महिला समेत सात नामजद
    यह ऑर्डर सितंबर में किया गया था और कुछ दिन के भीतर कुरियर कंपनी की डिलीवरी उनके घर पर पहुंची। रुपये चुकाने के बाद सुनील ने पार्सल खोला तो उसमें सिर्फ चार्जर था।

    पढ़ें: हरिद्वार में पकड़ी गई फर्जी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सूचना के अधिकार से हुआ खुलासा
    अच्छी बात यह रही कि उन्होंने पार्सल डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही खोला था। सिर्फ चार्जर मिलने पर सुनील ने पार्सल लौटाने की बात कहकर रुपये वापस मांगे। डिलीवरी ब्वॉय ने रुपये न लौटाने की बाध्यता बताई और ऑनलाइन कंपनी में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी।

    पढ़ें: श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर शिक्षक से 25 लाख ठगी
    नहीं सुनी गई शिकायत
    सुनील ने कई बार कंपनी से संपर्क कर शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। अंत में जब उन्होंने उपभोक्ता फोरम में वाद दायर करने की धमकी दी तो कंपनी अब कह रही है कि उन्हें मोबाइल भेज दिया जाएगा।

    पढ़ें: धर्म के बंधन तोड़ कहां गए प्रेम दिवाने, पूरा मोहल्ला पहुंच गया थाने