संपत्ति बेचने के नाम पर साढ़े 32 लाख रुपये हड़पे, महिला समेत सात नामजद
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धोखाधड़ी और ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। 32 लाख से अधिक रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने महिला समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून में धोखाधड़ी व ठगी के मामले थम नहीं रहे। ऐसे ही दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
देहरादून जनपद स्थित पटेलनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर निवासी नितिन गुप्ता ने पदम प्रकाश धवन उर्फ पिंकी धवन निवासी खुड़बुड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
पढ़ें: हरिद्वार में पकड़ी गई फर्जी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सूचना के अधिकार से हुआ खुलासा
नितिन ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे निरंजनपुर में एक संपत्ति दिखाई थी। संपत्ति पसंद आने पर 32 लाख 50 हजार रुपये में तय हुआ। नितिन का आरोप है कि उसने सौदा तय होने के बाद पूरी रकम पदम को दे दी, लेकिन तय दिन पर उसने रजिस्ट्री नहीं की। इसके बाद नितिन ने कई बार रजिस्ट्री के लिए कहा, लेकिन पदम हर बार बहाना बनाकर टाल देता। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पढ़ें: श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर शिक्षक से 25 लाख ठगी
उधर, नेहरूग्राम निवासी मोहनलाल ने थाना रायपुर में संगीता कुमारी निवासी मुंबई, मुकुल बालकृष्ण निवासी त्रिवेणी को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी, पुष्पेन्द्र सिंह, विकास भट्ट, विक्रम सिंह राणा व एसके चौकियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पढ़ें: नर्स पर आया मरीज का दिल, दवा देने कमरे में आई तो करने लगा ऐसी हरकत
मोहनलाल का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी नेहरूग्राम स्थित संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उसकी लाखों की संपत्ति पुष्पेन्द्र को बेच दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।