Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को एसबीआइ का मैनेजर बता खाते से उड़ाए 44 हजार रुपये

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 04:00 AM (IST)

    खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठग ने एक युवक के खाते से हजारों रुपये उड़ा दिए। जांच में सायबर पुलिस को पता चला कि ठगी की रकम से नोएडा में पेटीएम के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग हुई है।

    देहरादून, [जेएनएन]: साइबर ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर पथरीबाग निवासी एक युवक के खाते से हजारों रुपये उड़ा दिए। प्रारंभिक जांच में सायबर पुलिस को पता चला कि ठगी की रकम से नोएडा में पेटीएम के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग हुई है। इस संबंध में नोएडा साइबर पुलिस से संपर्क साधा गया है।

    पथरीबाग निवासी गौरव गुलेरी को बुधवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआइ बैंक का मैनेजर बताते हुए गौरव से कहा कि उनके अकाउंट में कुछ गड़बड़ी है, इसलिए अकाउंट बंद कर दिया गया है। साथ ही कहा कि कुछ ही देर में बैंक से उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें छह अंकों का कोड होगा, उसे बताने पर खाता पुन: चालू कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हरिद्वार में पकड़ी गई फर्जी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सूचना के अधिकार से हुआ खुलासा

    ठग ने यह भी कहा कि उनका जो मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है, वह कुछ समय के लिए बंद हो जाएगा। गौरव ठग के झांसे में आ गए और मैसेज में आया छह अंकों का कोड उसे बता दिया। इसके बाद गौरव का मोबाइल नंबर अपंजीकृत बताते हुए बंद हो गया।

    पढ़ें: संपत्ति बेचने के नाम पर साढ़े 32 लाख रुपये हड़पे, महिला समेत सात नामजद

    कुछ देर बाद गौरव को शक हुआ तो वह एटीएम गए और बैलेंस चेक किया। बैलेंस पता चलते ही उनके होश उड़ गए। उनके खाते से 43 हजार 740 रुपये गायब थे। उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति से संपर्क साधना चाहा तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला। गौरव ने यह जानकारी तुरंत साइबर थाने, बैंक और पुलिस को दी।

    पढ़ें:-स्नैपडील से आर्डर किया था मोबाइल, पैकेट खोला तो निकला ये...

    पढ़ें: श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर शिक्षक से 25 लाख ठगी