Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुले में शौच की तो बच्‍चे बजाएंगे सीटी, भविष्य में ऐसा न करने की देंगे नसीहत

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2016 06:00 AM (IST)

    उत्‍तराखंड के टिहरी जनपद में खुले में शौच करने वालों को देखते ही छात्र-छात्राएं सीटी बजाएंगे और उन्हें शौचालय बनाने की नसीहत देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की अपील भी करेंगे।

    Hero Image

    नई टिहरी, [अनुराग उनियाल]: शौचालय के लिए सोच बदलने को लेकर टिहरी जिले में एक अनूठा प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत कक्षा छह से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को सीटी दी जाएंगी। ये स्वयंसेवक खुले में शौच करने वालों को देखते ही सीटी बजाएंगे और उन्हें शौचालय बनाने की नसीहत देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की अपील भी करेंगे।
    दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार स्वजल परियोजना के माध्यम से शौचालय निर्माण को प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतारने के लिए परियोजना से जुड़े अधिकारी यह नायाब पहल कर रहे हैं। स्वजल के परियोजना प्रबंधक सुनील जोशी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच की समस्या काफी गंभीर है। इस आदत को हतोत्साहित करने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है। इस अभियान में सहयोग के लिए शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-अजब-गजब: 10 दिन में कैसे बन गए 991 शौचालय

    उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। परियोजना प्रबंधक ने कहा कि इससे लोगों पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ेगा। यदि बच्चे इस मुहिम में जुट गए तो खुले में शौच की प्रथा जल्द ही बंद हो जाएगी।

    पढ़ें:-खुले में करोगे ऐसा गंदा काम तो बच्चे बजाएंगे सीटी, दौड़कर आएंगे पकड़ने वाले

    जोशी के अनुसार इस योजना के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व से भी अवगत कराया जाएगा ताकि वे ग्रामीणों को जागरूक कर सकें। योजना के अनुसार स्कूल आते-जाते समय अथवा गांव में खेलते हुए बच्चे अपने पास सीटी रखेंगे और कहीं कोई खुले में शौच करता मिला तो तत्काल सीटी बजाएंगे।


    पढ़ें: उत्तरकाशी में सोच और शौचालय के बीच बजट का रोड़ा


    टिहरी में 930 ग्राम पंचायतों में खुले में शौच की प्रथा
    पिछले दिनों खुले में शौच को लेकर स्वजल परियोजना के तहत जिले में एक सर्वेक्षण कराया गया। सर्वेक्षण के नतीजे चौंकाने वाले हैं। सर्वे के अनुसार जिले में कुल 1038 ग्राम पंचायतों में से महज 108 ग्राम पंचायतें ही खुले में शौच से मुक्त हैं।

    पढ़ें:-टूटी अंधविश्वास की बेड़ियां, बदली शौचालय के लिए सोच