जीतू बगडवाल नृत्य की शानदार प्रस्तुति को देखने उमड़े लोग
रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के बष्टा गांव में आयोजित जीतू बगडवाल नृत्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: जखोली ब्लॉक के बष्टा गांव में आयोजित बगडवाल नृत्य की शानदार प्रस्तुति दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही। पात्रों ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया। यही कारण रहा है कि नाटक की प्रस्तुति के दौरान कई बार महिलाओं के आंखों से आंसू आ गए।
जखोली ब्लॉक के बष्टा गांव में पिछले 14 दिनों से जीतू बगडवाल नृत्य का आयोजन चल रहा है। अंतिम दिन इस नृत्य नाटिका को देखने बड़ी संख्या में बड्मा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग पहुंचे थे। मान्यता है कि जीतू बगडवाल को ऊंचे पहाड़ों व जंगल में रहने वाली आछरियों ने हर लिया गया था।
पढ़ें:-नारी गांव में पांडव नृत्य देखने को उमड़ रहे हैं लोग
उनकी ही याद में इस नाटिका आयोजन होता है। नाटिका में जीतू बगडवाल द्वारा खेतों में हल लगाने से लेकर उनके जीवन से जुडे कई मार्मिक दृश्य भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बुटोला ने आयोजित समिति के सदस्यों के साथ ही जनता के सहयोग से इस नृत्य नाटिका के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर सभी का आभार जताया। इस दौरान कांग्रेस नेता त्रिलोक सिंह, महरवान बुटोला, विकास डिमरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।