Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौरवों ने किया अभिमन्यु का वध, अर्जुन ने पूरी की प्रतिज्ञा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 07:00 AM (IST)

    चमोली जिले के पोखरी के आदर्श ग्राम सभा पोगठा में पांडव लीला का मंचन किया गया। चक्रव्यूह में कौरवों ने अभिमन्यु का वध किया तो अर्जुन ने भी जयद्रथ का वध कर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की।

    पोखरी, [जेएनएन]: आदर्श ग्राम सभा पोगठा में पांडव लीला के दौरान चक्रव्यूह का मंचन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं कृषि मंत्री ने दोनों गांव को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।

    शनिवार को पोगठा व खन्नी में आयोजित पांडव लीला देखने के लिए कृषि मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने खन्नी में आयोजित चक्रव्यूह में पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चक्रव्यूह का भव्य मंचन देख उन्होंने खुशी जताई।
    पढ़ें:-24 वर्ष बाद इस गांव में हो रहा पांडव नृत्य, ग्रामीणों में भारी उत्साह
    विशिष्ट अतिथि केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति की उपाध्यक्ष रजनी भंडारी ने आयोजन को लेकर ग्रामीणों की एकजुटता की सराहना की। चक्रव्यूह में कौरवों ने अभिमन्यु का वध किया तो अर्जुन ने भी जयद्रथ का वध कर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की। कार्यक्रम में शिराज सिंह राणा, शेर सिंह राणा, धीरज रावत, मदन सिंह राणा, विजय सिंह राणा, प्रधान रोशन लाल समेत मंगल दल मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-नारी गांव में पांडव नृत्य देखने को उमड़ रहे हैं लोग
    वहीं आदर्श गांव पोगठा में कृषि मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि पांडव नृत्य हमारी पौराणिक संस्कृ ति से जुड़ा है। इस अवसर पर उन्होंने कार्तिकेय यूथ डेवलपमेंट के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर सुभाष नेगी, बलराम सिंह नेगी, कुंवर सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

    पढ़ें:-नगरासू में आठ साल बाद आयोजित हुई पांडव लीला

    comedy show banner
    comedy show banner