पांडव पश्वा व मां गोला देवी ने किया गंगा स्नान
पंद्रह दिसंबर से बीना गांव में पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। पांडव नृत्य में गुरुवार को पांडव पश्वा व मां गोला देवी ने अलकनंदा में स्नान किया।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: धनपुर-रानीगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत बीना गांव में चल रहे पांडव नृत्य में गुरुवार को पांडव पश्वा व मां गोला देवी ने अलकनंदा में स्नान किया। इस दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
15 दिसंबर से बीना गांव में पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। पांडव नृत्य देखने बड़ी संख्या में प्रवासी भी पहुंचे हुए हैं। गुरुवार को वाद्य यंत्रों के साथ पांडव व मां गोला देवी की डोली स्नान को अलकनंदा नदी के तट घोलतीर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने पांडव के अस्त्र-शस्त्रों की पूजा अर्चना की।
पढ़ें:-24 वर्ष बाद इस गांव में हो रहा पांडव नृत्य, ग्रामीणों में भारी उत्साह
स्नान के बाद पांडव पश्वा एवं मां गोला देवी की डोली ने मवाणा, नगरासू, ग्वाड़, चौकी समेत कई गांवों में भक्तों को आशीष दिया। विभिन्न स्थानों पर ध्याणियों ने मां की डोली को श्रृंगार सामग्री दी। रात्रि में गांव में जागर व झुमैलो का आयोजन किया गया। पांडवों ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।