गडोरा में चल रहा पांडव नृत्य, पांडवों ने किया गंगा स्नान
इन दिनों ग्राम पंचायत गडोरा में पांडव नृत्य का आयोजन चल रहा है। सोमवार को पांडव पश्वाओं व अन्य लोगों ने अलकनंदा तट पर गंगा स्नान किया।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: रानीगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गडोरा में चल रहे पांडव नृत्य के दौरान सोमवार को पांडव पश्वाओं व अन्य लोगों ने अलकनंदा तट पर गंगा स्नान किया। इसके बाद गांव पहुंचकर अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य भी किया।
गत 12 दिसम्बर से ग्राम पंचायत गडोरा में पांडव नृत्य का आयोजन चल रहा है। गांव के अप्रवासी व ध्याणियां (विवाहित लड़कियां) भी बड़ी संख्या में गांव पहुंच रहे हैं। लंबे समय बाद हो रहे धार्मिक आयोजन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है।
पढ़ें:-नारी गांव में पांडव नृत्य देखने को उमड़ रहे हैं लोग
अलकनंदा के तट ब्राह्मणों ने पूजा-अर्चना की। नकूल के पश्वा ने यहां पर पिंडदान भी किया। इसके अलावा पांडवों के साथ पहुंचे लोगों ने भी गंगा में डुबकी लगाई।
पढ़ें:-24 वर्ष बाद इस गांव में हो रहा पांडव नृत्य, ग्रामीणों में भारी उत्साह
गडोरा के पूर्व प्रधान राजेश कुवंर ने बताया कि 27 दिसम्बर को मोरू की डाली का आयोजन किया जाएगा। इसमें भगवान नारायण के पश्व पेड़ पर चढ़कर भक्तों को प्रसाद के रूप में फल वितरित करेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान जीत सिंह बिष्ट, सरपंच गोपाल कुवंर, ललीत सिंह कुवंर, विमल रावत, वसुदेव सिंह, राजवीर सिंह आदि भक्त जन उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।