शराब की दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़ के थल तहसील के जोग्यूडा में शराब की दुकान खोलने के विरोध में महिला मंगल दल समेत कई महिलाओं ने प्रदर्शन किया।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: थल तहसील मुख्यालय के जोग्यूडा थल में शराब की दूकान खोलने की सुगबुगाहट होने से महिलाए भड़क गई है। रविवार दोपहर शराब की दु कान खोले जाने की सुगबुगाहट होने लगी।
इस पर महिला मंगल दल सक्रिय हो गया। क्षेत्र की महिलाओं को इसकी सूचना दी गई। आनन फानन में महिलाये घर के काम काज छोड़ कर सड़कों पर उतर आईं। हाथों में तख्तिया लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया।
महिलाओं ने जोग्यूडा थल में शराब की दुकान न खोलने देने की चेतावनी दी है। उन्होंने सीएम त्रिवेन्द्र रावत से प्रदेश में शराब बंदी लागू करने की मांग की है। साथ ही शराब के खिलाफ सोमवार से अपना आंदोलन तेज करने का एलान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।