Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए वित्तीय वर्ष से गरुड़ में नहीं खुलने देंगे शराब की दुकान

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 26 Mar 2017 04:00 AM (IST)

    गरुड़ में शराब की दुकान न खोले जाने की मांग को लेकर क्षेत्र का युवा वर्ग एसडीएम से मिला और ज्ञापन सौंपा।

    नए वित्तीय वर्ष से गरुड़ में नहीं खुलने देंगे शराब की दुकान

    गरुड़, [जेएनएन]: नए वित्तीय वर्ष से गरुड़ में शराब की दुकान न खोले जाने की मांग को लेकर क्षेत्र का युवा वर्ग मुखर हो गया है। क्षेत्र के युवाओं ने इस संबंध में बाजार क्षेत्र के नजदीकी गावों के प्रधानों का एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन शनिवार को उप जिलाधिकारी को सौंपा।
    पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और सामाजिक कार्यकर्त्ता जनार्दन लोहुमी के नेतृत्व में शनिवार को कई युवा तहसील में एकत्र हुए और एसडीएम को ज्ञापन सौपा। उन्होंने एसडीएम एनएस नगन्याल को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि एक अप्रैल से हाई कोर्ट के निर्देशानुसार किसी भी धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान, अस्पताल से एक किमी की की दूरी पर और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नेशनल हाई-वे और स्टेट हाई-वे से 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती, लेकिन कुछ शराब माफिया गरुड़ बाज़ार से सटे गावों में शराब की दुकान खोलने की तैयारी में हैं।
    इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गावों में शराब की दुकान खुलने से माहौल खराब हो जाएगा। दर्शानी की क्षेत्र पंचायत सदस्य अल्पना लोहुमी, दर्शानी की ग्राम प्रधान दीपा देवी, जिजोली की ग्राम प्रधान कलावती देवी, दुदीला की ग्राम प्रधान बिमला देवी, सिल्ली की ग्राम प्रधान सीमा पांडे ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा है कि वे अपने अपने गांवों में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। 
    यदि दुकान खोलने का प्रयास किया गया तो वे ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में जनार्दन लोहुमी, महेंद्र पाल सिंह, नवीन पांडे, गणेश पांडे, रमेश राम, भुवन पांडे, हीरा लाल, कैलाश राम, विपिन कुमार आदि शामिल थे।
    यह भी पढ़ें: बच्‍ची बेचने का प्रकरण: महिला आयोग की उपाध्यक्ष को टहलाती रही पुलिस

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें