Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाट मिक्स प्लांट लगाने से ग्रामीण नाराज, दी आंदोलन की चेतावनी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 24 Mar 2017 04:00 AM (IST)

    पिथौरागढ़ के तहसील बेरीनाग के जाख रावत गांव में हाटमिक्स प्लांट लगाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्‍होंने प्रदर्शन कर विरोध जताया।

    हाट मिक्स प्लांट लगाने से ग्रामीण नाराज, दी आंदोलन की चेतावनी

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: बेरीनाग क्षेत्र में गांव के नजदीक भूमि पर हाटमिक्स प्लांट लगाने से नाराज जाख रावत के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने प्लांट को अविलंब नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
    उडियारी बैंड से थल तक चल रहे हाटमिक्स कार्य के लिए एक निजी कंपनी ने जाख रावत गांव के पास हाटमिक्स प्लांट लगा दिया। प्लांट लगाए जाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने प्लांट पर पहुंचकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने प्लांट को हटाने की मांग की। 
    ग्रामीणों के विरोध की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंच गई। राजस्व पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने राजस्व उपनिरीक्षक वीरेंद्र बोरा को बताया कि गांव के समीप भारी भरकम मशीन लगाने का विरोध कर रहे हैं, लेकिन कंपनी के संचालक उनकी एक नहीं सुन रहे हैं। 
    भारी मशीनें लगने से गांव का पर्यावरण तो प्रभावित होगा ही साथ ही जल स्रोतों के भी प्रभावित होने की आशंका है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए राजस्व उपनिरीक्षक ने भूमि के कागजों की जांच की तो यह बात सामने आई कि जमीन की नाप-जोख नहीं की गई है। नियमानुसार इस जमीन पर प्लांट नहीं लगाया जा सकता है। कंपनी के पास प्लांट लगाने की अनुमति भी नहीं है। 
    यह तथ्य सामने आने के बाद राजस्व उपनिरीक्षक ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। राजस्व उपनिरीक्षक ने कहा है कि कंपनी शीघ्र प्लांट नहीं हटाती है तो उसे सीज किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान देवकी देवी, कमला देवी, भवानी देवी, चंपा देवी, कौशल्या देवी, मुन्नी देवी, शांति देवी, आशा देवी, पूरन सिंह, मोहन सिंह, प्रमोद सिंह, किशन सिंह शामिल थे।
    मजदूरों का भी नहीं हुआ सत्यापन
    क्षेत्र में लगे हाटमिक्स प्लांट में बड़ी संख्या में बाहरी मजदूर काम कर रहे हैं। इन मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया गया है। सीमांत जिले में बाहर से आने वाले लोगों का सत्यापन नहीं होने से आपराधिक वारदात की आशंका बनी रहती है। क्षेत्रवासियों ने कहा है कि शांत क्षेत्र में बाहर से आए मजदूरों का सत्यापन जरूरी है।
    यह भी पढ़ें: बच्‍ची बेचने का प्रकरण: महिला आयोग की उपाध्यक्ष को टहलाती रही पुलिस

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner