महिलाओं ने शराब की दुकान का किया विरोध, लगाया सांकेतिक चक्का जाम
पिथौरागढ़ में महिलाओं ने क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा जब तक शराब की दूकान अन्यत्र नहीं हटायी जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: शराब की दूकान को पुगेश्वर महादेव मार्ग में खोले जाने के विरोध में आंदोलित महिलाओं ने अल्मोड़ा धारचूला मार्ग में बेरीनाग के शहीद चौक पर सांकेतिक चक्का जाम किया। महिलाओं ने किसी भी सूरत पर शराब की दूकान नहीं खुलने देने की धमकी दी।
दूकान के खिलाफ तीन दिनों से आंदोलित महिलाए मंगलवार को शहीद चौक पर पहुंची। यहां सड़क पर बैठकर शराब की दूकान के विरोध में नारेबाजी करने लगी। लगभग 15 मिनट तक महिलाएं सड़क में बैठकर प्रदर्शन करती रहीं। इस दौरान दर्जनों वाहन फंसे रहे। महिलाओं ने शराब की दूकान अन्यत्र नहीं हटाये जाने पर आंदोलन तेज करने का एलान किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।