Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहू ने किया विश्वास का कत्ल, सास की हत्या कर हुई फरार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2016 09:00 AM (IST)

    जिस सास ने बहू पर भरोसा किया और उसके ही साथ रहती थी, बदले में बहू ने इस भरोसे का कत्ल कर दिया। सास की हत्या कर बहू ने शव को खेत के पास झाड़ियों में फे ...और पढ़ें

    Hero Image

    पिथौरागढ़ (जेएनएन)। जिस सास ने बहू पर भरोसा किया और उसके ही साथ रहती थी, बदले में बहू ने इस भरोसे का कत्ल कर दिया। सास की हत्या कर बहू ने शव को खेत के पास झाड़ियों में फेंक दिया और खुद फरार हो गई।
    पिथौरागढ़ जपनद की थल तहसील के मालाझूला गांव में दो दिन पहले हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का आज पता चला। गांव की महिला खिमुली देवी (62वर्ष) पत्नी स्वर्गीय हयात सिंह चौहान के तीन बेटे हैं। उसका मंजला बेटा जनपद के बाहर कहीं नौकरी करता है और खिमुली इस बेटे की बहू तनूजा देवी (22वर्ष) के साथ ही गांव में रहती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- पहले हाथ मिलाया और उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर कर दी पूर्व प्रधान की हत्या
    ग्रामीणों के मुताबिक इन सास-बहू को आपस में कभी झगड़ते हुए उन्होंने नहीं देखा। छह जून को दोनों सास-बहू खेत में काम करने गई। इसके बाद किसी ने सास को दोबारा नहीं देखा। खेत से बहू अकेले ही घर पहुंची। अगले दिन गत दिवस गर्भवती बहू तनूजा देवी भी घर से गायब हो गई।

    पढ़ें:- शौच को गई वृद्धा को गुलदार ने बनाया निवाला
    घर से सास व बहू के गायब होने पर पूरे गांव के लोगों को शक हुआ और खिमुली देवी के छोटे बेटे ने राजस्व पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर आज चार पटवारी मामले की जांच को गांव पहुंचे। इस दौरान खेत के आपसापस सास व बहू की तलाश की गई।
    वहीं तल्ला खेत में झाड़ियों के पास खिमुली देवी का शव पड़ा मिला। उसके सिर पर चोट के गहरे निशान थे। माना जा रहा है कि दरांती व कुदाल से उसके सिर पर वार किया गया। खिमुली के छोटे बेटे मोहन सिंह की रिपोर्ट के आधार पर राजस्व पुलिस ने तनूजा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    पढ़ें:- यमुनोत्री जा रहे बुजुर्ग तीर्थ यात्री की खाई में गिरने से मौत