Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले हाथ मिलाया और उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर कर दी पूर्व प्रधान की हत्या

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2016 04:38 PM (IST)

    कीरतपुर में दोपहर दिनदहाड़े दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां पूर्व प्रधान की उसके कार्यालय में ही हत्या कर दी। इस मामले को प्रोपर्टी से जुड़ा विवाद माना जा रहा है।

    रुद्रपुर, जेएनएन, (उधमसिंह नगर)। कीरतपुर में दोपहर दिनदहाड़े दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां पूर्व प्रधान की उसके कार्यालय में ही हत्या कर दी। इस मामले को प्रोपर्टी से जुड़ा विवाद माना जा रहा है।
    फौजी मटकोटा के पूर्व प्रधान छोटे लाल (38 वर्ष) पुत्र हुसैन लाल प्रोपर्टी डीलर का काम करता था। कीरतपुर में उसका प्लाटिंग का कार्य चल रहा था। इसी स्थान पर उसने कार्यालय भी खोला हुआ था। दोपहर को दो बदमाश उसके कार्यालय में घुसे और उन्होंने पूर्व प्रधान की हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- सुहागरात के दिन पति की हत्या कर हुई थी फरार, रह रही थी नाम बदलकर, जानने को पढ़ें..
    बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाश वहां आए, तब कार्यालय में पूर्व प्रधान के साथ ही उनका नौकर निरंजन भी था। तभी दो युवक मोटर साइकिल से उनके कार्यालय पहुंचे। इनमें से एक ने अपना मुंह रुमाल से ढका हुआ था और वह बाहर के कक्ष में रुक गया, जबकि दूसरा भीतर कार्यालय में घुस गया।

    पढ़ें:-शादी के लिए घरवाले नहीं हुए राजी, प्रेमी जोड़े ने उठाया ये कदम..., पढ़ें
    इस बदमाश ने पूर्व प्रधान छोटे लाल से हाथ मिलाया और उसके नौकर से पानी लाने को कहा। जितनी देर में नौकर पानी लेने गया तो उक्त बदमाश ने तमंचे से छोटे लाल पर गोली चला दी। इस बीच छोटे लाल घायल होकर बाहर की तरफ भागा। तभी बाहर खड़े युवक ने भी उस पर गोलियां चला दी। पूर्व प्रधान की हत्या करने के बाद दोनों मोटर साइकिल से फरार हो गए।
    सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारों का पता लगाने को नौकर व आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या का कारण प्रोपर्टी विवाद से जुड़ा लग रहा है। हालांकि पूर्व प्रधान के खिलाफ पहले से भी प्रोपर्टी विवाद का मुकदमा चल रहा है।
    पढ़ें:-जंगल में भालू से भिड़ गया 72 साल का वृद्ध, भालू को माननी पड़ी हार..., पढ़ें खबर