Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां नदी में मलबा आने से बनी झील, अब पर्यटक उठा रहे राफ्टिंग का मजा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 05:00 AM (IST)

    मुनस्यारी तहसाल को अंतर्गत नाचनी के पास मलबा आने से रामगंगा नदी पर बनी झील अब पर्यटकों की मौज-मस्ती का केंद्र बन गई है। यहां कुमाऊं विकास निगम ने राफ्टिंग शुरू करा दी है।

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: मुनस्यारी तहसाल को अंतर्गत नाचनी के पास मलबा आने से रामगंगा नदी पर बनी झील अब पर्यटकों की मौज-मस्ती का केंद्र बन गई है। यहां कुमाऊं विकास निगम ने राफ्टिंग शुरू करा दी है। इसका पर्यटक लुत्फ उठा रहे हैं।
    करीब तीन साल पहले भी हरड़िया के पास रामगंगा नदी में मलबा आने से झील बन गई थी। तब कुछ समय बाद नदी का प्रवाह सामान्य हो गया था। इस बार तीन अक्टूबर को नदी में भारी मलबा आने से यहां दोबारा से झील बन गई। मलबा इतना ज्यादा था कि करीब कुछ दिनों तक हरड़िया से नाचनी तक करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक नदी का प्रवाह भी कुछ दिनों तक रुका रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-टिहरी झील के हजारों फीट ऊपर हवा में उड़ान भरेंगे खतरों के खिलाड़ी
    अब यहां करीब चार किलोमीटर लंबी झील बन गई है। इस झील से कोई खतरा न देख अब कुमाऊं मंडल विकास निगम ने पर्यटकों को यहां आने के लिए लुभाना शुरू कर दिया। इसके तहत झील में राफ्टिंग शुरू करा दी गई है।

    पढ़ें-नई टिहरी को विश्व पर्यटन स्थल में शामिल करना प्राथमिकता: मुख्यमंत्री हरीश रावत
    केएमवीएन के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने राफ्टिंग का विधिवत उदघाटन किया। इसके बाद मुनस्यारी जा रहे पर्यटको ने भी इसका आनन्द उठाया। प्रबंधक गुरुरानी ने बताया कि यहां पर जरूरत पड़ी तो अधिक राफ्ट लगाए जाएंगे। इस दौरान स्थानीय युवाओ को प्रक्षिक्षण दिया जाएगा।
    पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी

    पढ़ें:-नैनीताल बना अंडर-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन

    पढ़ें: सहरन, जसपाल और ऋषि ने बॉक्सिंग मुकाबले जीत कर अगले दौर में किया प्रवेश

    comedy show banner
    comedy show banner