सहरन, जसपाल और ऋषि ने बॉक्सिंग मुकाबले जीत कर अगले दौर में किया प्रवेश
16वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर बालक एवं सीनियर पुरूष बॉक्सिंग प्रतियोगिता में काशीपुर के सहरन, देहरादून के जसपाल और नैनीताल के ऋषि ने जीत दर्ज कर अगलेचरण में प्रवेश कर लिया।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: 16वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर बालक एवं सीनियर पुरूष बॉक्सिंग प्रतियोगिता में काशीपुर के सहरन, देहरादून के जसपाल और नैनीताल के ऋषि ने जीत दर्ज कर अगलेचरण में प्रवेश कर लिया।
उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आयोजित यह प्रतियोगिता 17 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में प्रदेश के 106 खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं।
खेल निदेशालय उत्तराखंड एवं उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के समन्वय से जिला खेल विभाग उत्तरकाशी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में पहले दिन सीनियर पुरुष 52-56 भार वर्ग में मुकाबले हुए।
पढ़ें-लड़की कहकर गांववालों ने उड़ाया था मजाक, आज है भारतीय हॉकी टीम की कप्तान
इसमें एसटीसी काशीपुर के सहरन सन्धू ने हरिद्वार के ललित मोहन को हराया। इसी भार वर्ग में देहरादून के जसपाल राणा ने देहरादून के विशाल सिंह को और नैनीताल के ऋषि सिंह ने नैनीताल के नीरज को हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।
पढ़ें-चंद्रबनी इलेवन और अजबपुर यंगस्टार की संघर्षपूर्ण जीत
इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, पालिका अध्यक्ष जयेंद्री राणा तथा आइटीबीपी मातली के कमांडेंट केदार सिंह रावत ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
पढ़ें:-उत्तराखंड: जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अल्मोड़ा और बागेश्वर ने बाजी मारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।