Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने कब्जाया क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2016 02:45 AM (IST)

    राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने ऊधमसिंह नगर को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

    देहरादून, [जेएनएन]: राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने ऊधमसिंह नगर को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
    रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को ऊधमसिंह नगर व स्पोर्टस कॉलेज के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। ऊधमसिंह नगर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में छह विकेट खोकर 72 रन बनाए। जतिन ने 33 व सत्यम ने 11 रन का योगदान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-सेंट थॉमस, जीएनए, एसजेए व मार्शल स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम चार में
    स्पोर्टस कॉलेज के लिए विशाल कश्यप प शुभम शर्मा ने दो-दो विकेट झटके। 73 रन के लक्ष्य को स्पोर्टस कॉलेज ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्पोट्र्स कॉलेज के लिए विशाल कश्यप ने 37 व शुभम पंवार ने 15 रन की पारी खेली।

    पढ़ें:-उत्तराखंड: जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अल्मोड़ा और बागेश्वर ने बाजी मारी
    ऊधमसिंह नगर के लिए प्रियांशु ने तीन व इमरान ने दो विकेट चटकाए। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच में ऊधमसिंह नगर ने नैनीताल को 24 रन से हराया।

    पढ़ें: हल्द्वानी पीजी कालेज की टीम बनी चैंपियन
    समापन पर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डॉ. मुकुल कुमार सती ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। स्पोर्टस कॉलेज के विशाल कश्यप को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस दौरान राइंका गुजराड़ा के लक्ष्मीकांत गोदियाल, जिला खेल समन्वयक शिक्षा विभाग रविंद्र रावत, त्रिभुवन सिंह बिष्ट, विनय सैनी, हरप्रीत सिंह, नागेंद्र कुमार, राजेश भट्ट, अजय नैथानी आदि मौजूद थे।
    पढ़ें: उत्तराखंड में क्रिकेट अकादमी खोलना चाहते हैं स्टार क्रिकेटर प्रवीण कुमार

    पढ़ें: 25 साल से बंद महावीर अखाड़े का फिर से हुआ शुभारंभ

    comedy show banner
    comedy show banner