Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट थॉमस, जीएनए, एसजेए व मार्शल स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम चार में

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 03:00 AM (IST)

    इंटर काउंसिल स्कूल सब जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट में सेंट थॉमस, एसजेए, मार्शल स्कूल व जीएनए ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    देहरादून, [जेएनएन]: इंटर काउंसिल स्कूल सब जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट में सेंट थॉमस, एसजेए, मार्शल स्कूल व जीएनए ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
    गुरु नानक अकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में सेंट थॉमस व संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के बीच पहला मैच खेला गया। नौवें मिनट में संस्कार इंटरनेशनल के सुधांशु ने गोल दाग टीम का खाता खोला। 11वें मिनट में सेंट थॉमस के सचिन बिष्ट ने गोलकर स्कोर 1-1 कर दिया। 20वें मिनट में संस्कार इंटरनेशनल के सुशांत बिष्ट ने गोल दाग एक बार फिर टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: 25 साल से बंद महावीर अखाड़े का फिर से हुआ शुभारंभ
    24वें मिनट में सेंट थॉमस के श्रेय नवानी ने गोल दागकर मैच 2-2 से बराबरी पर ला दिया। 36वें मिनट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के सुधांशु ने गोल दागकर टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी। 45वें मिनट में सेंट थॉमस कॉलेज के श्रेय नवानी ने गोल दाग स्कोर 3-3 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। टाईब्रेकर तक खिंचे मैच में सेंट थॉमस ने 2-1 से बाजी मारी।

    पढ़ें: उत्तराखंड में क्रिकेट अकादमी खोलना चाहते हैं स्टार क्रिकेटर प्रवीण कुमार
    सेंट थॉमस कॉलेज के लिए रितिक व क्षितिज ने गोल दागे, जबकि संस्कार इंटरनेशनल के लिए वर्धन ही गोल करने में सफल रहे।
    दूसरा मैच एसजेए व हेरिटेज स्कूल के बीच खेला गया। आठवें मिनट में सौहार्द कबोला व 12वें मिनट में कृतार्थ ने गोल दाग एसजेए को 2-0 की बढ़त दिलाई। 18वें व 22वें मिनट में अभेद्य ने गोल दागकर एसजेए को 4-0 से जीत दिला दी।

    पढ़ें: हल्द्वानी पीजी कालेज की टीम बनी चैंपियन
    तीसरे मैच में मार्शल स्कूल ने न्यू दून ब्लॉसम स्कूल को 4-1 से हराया। मार्शल स्कूल के लिए ओंकार ने दो, वंश व आयुष नेगी ने एक-एक गोल दागा, जबकि न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के लिए शिवांशु नैथानी ने एकमात्र गोल किया।
    पढ़ें:-उत्तराखंड: जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अल्मोड़ा और बागेश्वर ने बाजी मारी

    comedy show banner
    comedy show banner