Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल से बंद महावीर अखाड़े का फिर से हुआ शुभारंभ

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 07:30 AM (IST)

    उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में द्रोणासागर उत्थान समिति के सौजन्य से द्रोणासागर में करीब 25 साल से बन्द महावीर अखाड़े का फिर से रविवार को शुभारंभ हो गया।

    काशीपुर, [जेएनएन]: कुश्ती में साक्षी मलिक द्वारा ओलम्पिक में कांस्य पदक जितने के बाद कुश्ती का क्षेत्र में प्रचार करने का जिम्मा अब काशीपुर के युवाओं ने लिया है। द्रोणासागर उत्थान समिति के सौजन्य से द्रोणासागर में करीब 25 साल से बन्द महावीर अखाड़े का फिर से रविवार को शुभारंभ हो गया।

    अखाड़े की शुरुवात इंडीयन ऑयल में जूनियर ऑपरेटर के पद पर तैनात अशोक पहलवान ने की। वह इससे पूर्व में मथुरा में शिव शक्ति अखाड़े के नाम से चला रहे है। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने फीता काटकर अखाड़े की दुबारा शुरुवात की। अशोक ने कहा जल्द क्षेत्र में कुश्ती संघ की स्थापना की जाएगी। जिसमें खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में क्रिकेट अकादमी खोलना चाहते हैं स्टार क्रिकेटर प्रवीण कुमार

    पूर्व में ओम प्रकाश पहलवान यह अखाड़ा चलाते थे। इस दौरान व्यपार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा, अंशु रस्तोगी, हरीश एडवोकेट, उमेश काम्बोज, राजेन्द्र पहलवान, संजीव शर्मा, देवेन्द्र शर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे।

    पढ़ें:-यूपीएलः ऋषि धवन के शतक से जीते टिहरी टाइटंस

    पढ़ें: क्रासकंट्री में स्पोर्ट्स हॉस्टल काशीपुर का दबदबा, क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने दिया ईनाम

    comedy show banner
    comedy show banner