यूपीएलः ऋषि धवन के शतक से जीते टिहरी टाइटंस
ऋषि धवन की शानदार शतकीय पारी के दम पर टिहरी टाइटंस ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग में रुद्रप्रयाग रॉयल्स को 102 रन से करारी शिकस्त दी।
देहरादून, [जेएनएन]: ऋषि धवन की शानदार शतकीय पारी के दम पर टिहरी टाइटंस ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग में रुद्रप्रयाग रॉयल्स को 102 रन से करारी शिकस्त दी। अन्य मुकाबलों में चमोली पैंथर्स, गोमुख इलेवन उत्तरकाशी व हरिद्वार नागाज ने जीत हासिल की।
अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी में रुद्रप्रयाग रॉयल्स के खिलाफ टिहरी टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषि धवन (104 रन) और शिवम शर्मा (45 रन) के दम पर 20 ओवर में 177 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रुद्रप्रयाग की टीम 75 रन पर आल आउट हो गई।
पढ़ें: उत्तराखंड में क्रिकेट अकादमी खोलना चाहते हैं स्टार क्रिकेटर प्रवीण कुमार
रुद्रप्रयाग की ओर से जतिन दलाल ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी में दूसरा मुकाबला चमोली पैंथर्स और चंपावत वारियर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंपावत ने शाहबाज अहमद (34 रन) के दम पर निर्धारित ओवरों में 114 रन बनाए। चमोली की ओर से शिवम सैनी ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। चमोली ने 115 रनों का लक्ष्य 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
पढ़ें: क्रासकंट्री में स्पोर्ट्स हॉस्टल काशीपुर का दबदबा, क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने दिया ईनाम
रेंजर्स मैदान में पहला मुकाबला ऊधमसिंहनगर लायंस और गोमुख इलेवन उत्तरकाशी के बीच खेला गया। गोमुख ने पहले बल्लेबाजी करते हुए योगेश कुमार (31 रन) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 125 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऊधमसिंहनगर की टीम निर्धारित ओवरों में 124 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सौरभ रावत ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।
रेंजर्स में दूसरा मुकाबला हरिद्वार नागाज व अल्मोड़ा थ्रैसर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरिद्वार की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए। नागाज की ओर से दिग्विजय रावत ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा की पूरी टीम 98 रन पर ही सिमट गई। अल्मोड़ा के लिए हिमांशु बिष्ट ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। हरिद्वार की ओर से विशेन पांचाल ने चार विकेट हासिल किए।
पढ़ें: दिल्ली ने हरियाणा को पराजित कर कब्जाया अंचल फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब
वहीं, डे-नाइट मुकाबला पौड़ी राइडर्स व ऊधमसिंहनगर लायंस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऊधमसिंहनगर ने एकांश डोभाल (38 रन) के दम पर 145 रन बनाए। पौड़ी की टीम ने सुमित सिंह (84 रन) की शानदार अद्र्धशतकीय पारी की बदौलत 19.4 ओवर में जीत हासिल कर ली।
पढ़ें-एसजेए और हिल्टन स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।