दिल्ली ने हरियाणा को पराजित कर कब्जाया अंचल फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की उत्तरी अंचल फुटबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली ने हरियाणा को 4-0 से हराकर खिताब कब्जाया।
देहरादून, [जेएनएन]: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की उत्तरी अंचल फुटबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली ने हरियाणा को 4-0 से हराकर खिताब कब्जाया।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के तत्वावधान में अंबेडकर स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली व हरियाणा के बीच फाइनल खेला गया।
पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने तक शादी नहीं करेंगे ओलंपियन मनीष रावत
दिल्ली के खिलाडिय़ों ने तालमेल के साथ खेलते हुए विपक्षी पाले में धावा बोलना शुरू किया। सातवें मिनट में दिल्ली के फारवर्ड मोहन ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 22वें मिनट में दिल्ली के फारवर्ड थोंग ने विपक्षी डी में मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
मध्यांतर के बाद भी दिल्ली की टीम हावी रही। 40वें मिनट में एक बार फिर थोंग ने गोल दागकर बढ़त को 3-0 कर दिया। 49वें मिनट में ब्रहमा ने गोल दागकर क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली को 4-0 से जीत दिला दी।
पढ़ें: प्रमोशन के लिए ओलंपियन मनीष रावत को देना पड़ा नौकरी से इस्तीफा
थोंग को प्रतियोगता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। हेडक्वार्टर दिल्ली की टीम के अनिल राजपूत को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार मिला। समापन पर मुख्य अतिथि उप मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) एसके दास ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त उत्तराखंड डॉ. एके सिंह, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ग्रेड टू एमएम अशरफ, आशीष कुमार, सहायक भविष्य निधि आयुक्त अभिषेक भारद्वाज, शलभ दुबे, एनआर सिंह, सोनिया शर्मा, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
पढ़ें: अल्मोड़ा कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भी दिखाया दम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।