Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल बना अंडर-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 05:30 AM (IST)

    उत्‍तराखंड राज्यस्तरीय अंडर-19 बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल में ऊधमसिंह नगर को हराकर नैनीताल की टीम चैंपियन बनीं।

    नैनीताल, [जेएनएन]: उत्तराखंड राज्यस्तरीय अंडर-19 बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल में ऊधमसिंह नगर को हराकर नैनीताल की टीम चैंपियन बनीं। वहीं अंडर-14 बालक प्रतियोगिता में स्पोटर्स कॉलेज देहरादून व चम्पावत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
    सीआरएसटी कॉलेज की ओर से आयोजित बालिका वर्ग के मुकाबले में उधमसिंह नगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में दो विकेट पर 78 रन बनाए। मुस्कान कुमारी ने 26 व मुस्कान खान ने 24 रन बनाए।
    जवाब में पौड़ी गढ़वाल की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 48 रन ही बना सकी। आरती ने सर्वाधिक 12 रन बनाए जबकि विजयी टीम की निकिता ने तीन व नेहा ने दो विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी
    अंडर-14 के लीग मुकाबले में चम्पावत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5.3 ओवर में 62 रन बनाए जवाब में नैनीताल निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट पर 61 रन ही बना सकी। अंडर-19 फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनीताल ने आठ ओवर में तीन विकेट पर 62 रन बनाए। नीलम ने 18, कंचन ने 15 व दिव्या ने 12 रन बनाए।

    पढ़ें: सहरन, जसपाल और ऋषि ने बॉक्सिंग मुकाबले जीत कर अगले दौर में किया प्रवेश
    जवाब में उधमसिंह नगर की टीम आठ ओवर में दो विकेट पर 60 रन बना सकी और दो रन से पराजित हो गई। नैनीताल की ओर से अंजलि ने अंतिम ओवर में दो विकेट लेकर ऊधमसिंह नगर के विजेता बनने का सपना चकनाचूर कर दिया। स्कोरर धर्मेंद्र गंगोला, पंकज आर्य, विजय बहुगुणा थे।

    पढ़ें-चंद्रबनी इलेवन और अजबपुर यंगस्टार की संघर्षपूर्ण जीत

    पढ़ें-लड़की कहकर गांववालों ने उड़ाया था मजाक, आज है भारतीय हॉकी टीम की कप्तान

    comedy show banner
    comedy show banner